बिग बॉस 14 की विजेता बनने के बाद रुबीना दिलैक सातवें आसमान पर हैं. वे जीत की खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. वही रुबीना ने बिग बॉस 14 का विनर बनने के बाद कहा कि वह हमेशा से चाहती थीं कि वह विनर बने और किस्मत से उनका ये सपना पूरा हो गया है.
बिग बॉस के घर में 143 दिन बिताने के बाद फाइनली बिग बॉस 14 का खिताब रुबीना दिलाइक ने अपने नाम कर लिया. बिग बॉस की चमचमाची ट्राफी और 36 लाख प्राइज मनी घर ले गईं शक्ति – अस्तित्व के एहसास की एक्ट्रेस ने बताया कि फिलहाल वह क्लॉउड नाइन पर हैं. रुबीना ने कहा कि, ‘बेशक! “मैं खुश हूं, मैं हमेशा यहां तक पहुंचना चाहती थी. यह एक सपना था, लेकिन जीत की फीलिंग को मैं बयां नहीं कर पा रही हैं.