पटना: चुनाव आयोग ने बिहार विधान सभा चुनाव की समस्त प्रक्रिया को 29 नवम्बर तक पूरा कर लेने के अपने एलान के साथ ही सारी अटकलों को विराम दे दिया है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी चुनाव तैयारी में लग गयी है। चुनाव आयोग ने एक बहुत अच्छी बात की हैं कि नामांकन ऑनलाईन भी हो सकता है और नामांकन की राशि भी ऑनलाईन जमा की जा सकती है। मेरा चुनाव आयोग से यह अनुरोध है कि कोरोना की इस विकट परिस्थिति में जिसमें 60 वर्ष से ऊपर के पुरुष-महिलाओं को बाहर निकलने की पाबंदी है और जो मतदाता किसी भी प्रकार के गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, जिन्हें कोरोना का संक्रमण तत्काल होने की आशंका है, उनकों भी ऑनलाईन वोटिंग की सुविधा प्रदान किया जाये ताकि बुजुर्ग बीमार, अस्वस्थ एवं दिव्यांग लोगों को सुविधा मिल सके।