बिहार सरकार ने आईएएस अधिकारियों का तबदला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बिहार सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सरकार ने कटिहार के डीएम कंवल तनुज का तबादला करते हुए इन्हें आईपीआरडी विभाग का डायरेक्टर बना दिया है।
वित्त विभाग के अपर सचिव आईएएस उद्यान मिश्रा को सरकार ने कटिहार का नया जिलाधिकारी बनाया है। आपको बता दें कि आईएएस कंवल तनुज 2010 और आईएएस उद्यान मिश्रा 2011 बैच के अधिकारी हैं।
इन दोनों अधिकारियों को दी गई नई जिम्मेदारी के अलावा तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर आईएएस मनीष कुमार को अगले आदेश तक दरभंगा के कमिश्नर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस मनीष कुमार साल 2005 बैच के अधिकारी हैं।