पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय परिसर स्थित राजधानी जलाशय का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री से पत्रकारों के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जदयू में टूट को लेकर किये जा रहे राजद नेताओं द्वारा दावे इसमें कितनी सच्चाई है। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोई भी कितना भी दावा करे यह सब बेबुनियाद है। उसमें कोई दम नहीं है।
भ्रमण के दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी कुमार रवि सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
