- आर0 शंकर
डुमरांव (बक्सर)- डुमरांव राज अस्पताल के चर्चित स्व0 डॉ0 अनिल कुमार की आठवीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र डॉ0 शैलेश श्रीवास्तव ने रविवार को क्लिनिक परिसर में जरुतमन्दों के बीच कम्बल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर उन्होंने कई लोगों का निशुल्क जांच करते हुए सलाह दी। खासकर उन्होंने ठंड से बचाव सम्बंधित बातों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले। इसके साथ ही गर्म कपड़ों का उपयोग अधिक से अधिक करने की सलाह दी। इसके साथ ही सर्दियों के मौसम में ठण्डी खाने की वस्तुए जैसे दही, आईसक्रीम, ठंडे पेय पदार्थ आदि के सेवन से बचना चाहिए। इसके बदले इन सर्दियों के मौसम के हिसाब से मिलने वाली हरी सब्जियों, चाय, काफी, सूप, गर्म पेय पदार्थ का उपयोग करना चाहिए। जिनके खाने से हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। इससे खुद को ठंड से बचा सकते हैं। इस मौके पर बरमेशर मिश्र, हरेन्द्र, सुखराम यादव, अनिल कुमार गुप्ता, त्रिलोकी व नन्दलाल आदि मौजूद रहे।