पटना: बिहार सरकार द्वारा नीतीश सरकार के मंत्रियों को बंगला अलॉट कर दिया गया है।इस संबंध में भवन निर्माण विभाग ने आदेश जारी करते हुए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को उप मुख्यमंत्री के लिए कर्णांकित 5 देशरत्न मार्ग का बंगला मिला है। वहीं दूसरे उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को 3-स्टैंड रोड का बंगला अलॉट किया गया है।
जबकि जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी को 5-सर्कुलर रोड, विजेंद्र प्रसाद यादव को 1-स्टैंड रोड यथावत रहेगा. वही मंत्री अशोक चौधरी को 2-पोलो रोड पूर्व की भांति बना रहेगा। परिवहन मंत्री शीला कुमारी को 23एम- स्ट्रैंड रोड, संतोष कुमार सुमन 25एम स्ट्रैंड रोड, मुकेश सहनी को 6-स्टैंड रोड का बंगला मिला है। मंगल पांडेय को 4 ट्रेलर रोड का बंगला यथावत रहेगा। अमरेंद्र प्रताप सिंह को 12-बेली रोड पटना, डॉ. रामप्रीत पासवान को 43 हार्डिंग रोड, जीवेश कुमार को 5-पोलो रोड, राम सूरत कुमार को 33ए हार्डिंग रोड का बंगला आवंटित किया गया है।
