पटना: त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों के नियत मासिक भत्ता की राशि जारी करने के लिए पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इन प्रतिनिधियों के लिए विभाग की ओर से 1 अरब 12 करोड़ रूपये की राशि जारी की गयी है। इसमें जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और उसके सदस्यों के लिए 2 करोड़ 9 लाख 28 हज़ार रूपये जारी किये गए हैं। जबकि पंचायत समिति के प्रमुख, उप-प्रमुख और सदस्यों के लिए 10 करोड़ 79 लाख 68 हज़ार रूपये जारी किये गए हैं। वहीँ ग्राम पंचायत के मुखिया, उप मुखिया और सदस्यों के लिए 49 करोड़ 55 लाख 52 हज़ार रूपये जारी किये गए हैं। मासिक भत्ते की राशि को सीधे बैंक अकाउंट में अंतरित कर दी जाएगी।
