पटनाः कदमकुआं थाना क्षेत्र में दो मौत की घटना सामने आयी है। जहां एक मौत आत्महत्या की वजह से हुई है वहीं दूसरी मौत को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। दरअसल पुलिस को जो दूसरी शव मिली है वो सड़ गई है। इसलिए इस शव की मौक के कारणों को बताने से पुलिस परहेज कर रही है। पुलिस ने दोनों शवों को भेज दिया गया है।

पहली घटना के बारे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मामला गाजीपुर इलाके का है जहां 22 वर्षीय सन्नी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली है। हलांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं दूसरी तरफ काजीपुर के रोड नंबर 3 स्थित कमिश्नरी क्वार्टर की है, जहां एक युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है। शव की पहचान राजेश नाम के युवक के रूप में की गई है। इनके मौत के बारे में बताया जा रहा है कि इनकी मौत पहले ही हो चुकी है, जो कि क्वार्टर बंद रहने की वजह से शव की हालत ऐसी ही गई है। क्वार्टर से बद्बू आने के बाद लोगों को इसकी जानकारी मिल सकी। फिलहाल पुलिस दोनों मौत के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कर सकी हैं। पोस्ट मार्टम के बाद ही कुछ खुलासा हो सकता है।