पटना: बिहार की राजनीति में एनडीए और महागठबंधन अपनी अपनी बैठकें कर रही हैं। जहां एनडीए में जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। वहीं बिहार की की सत्ता से कुछ दूर महागठबंधन तेजस्वी यादव के बिहार आने के साथ ही महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक का दौर शुरु कर दिया है।नेता प्रतिपक्ष ने राबड़ी आवास पर महागठबंधन नेताओं कांग्रेस,वाम दल के प्रतिनिधि की बैठक बुलायी है। बैठक में जाने से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि आज की बैठक में नए वर्ष के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जाएगी। तेजस्वी की प्रस्तावित यात्रा पर श्री झा ने कहा कि जरूरी नहीं की सभी कार्यक्रम में हम साथ रहे हैं लेकिन जहां जरूरत होगी कांग्रेस साथ होगी। वहीं कांग्रेस में टूट पर मदन मोहना झा ने कहा कि 19 में 18 विधायक कांग्रेसी हैं, 1 विधायक दूसरे बैकग्राउंड के हैं, हमारे सभी विधायक एकजुट हैं और वो कहीं नहीं जा रहे हैं। जबकि माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि 25 जनवरी को मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई है और बैठक में महागठबंधन की किसान आंदोलन पर भी चर्चा होगी।
