पटनाः पटना विश्वविद्यालय द्वारा मगध महिला कॉलेज में फीस बढ़ाने को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध इतना बढ़ा कि सोमवार को छात्रों द्वारा कॉलेज के गेट पर ही तालाबंदी कर दी गई। विरोध कर रहे छात्रों ने इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हैं साथी फिश बढ़ोतरी की आदेश को वापस लेने की मांग करते रहे। वहीं कॉलेज में तालाबंदी की गेट की घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने की कोशिश में जुटी हुई है हालांकि छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और लगातार विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों का इस संदर्भ में कहना है कि पटना विश्वविद्यालय मनमानी कर रही है और फी बढ़ाकर स्टूडेंट को आर्थिक दोहन किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि नए शिक्षण सत्र में पटना विश्वविद्यालय द्वारा फीस बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है, इसी के विरोध में छात्र सड़क पर उतर आए हैं।