मास्क का सभी उपयोग करें, कोरोना से सेफ्टी ही बचाव है: संतोष
पटना: पूरी दुनिया में क्रिसमस डे का जश्न मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को शानदार अंदाज में बधाई दे रहे हैं। कोई अपने खास लोगों को दिल छूने वाली शायरी भेज रहा है तो कोई डिजिटल क्रिसमस ग्रीटिंग और फोटो भेजकर शुभकामनाएं दे रहा है। क्रिसमस का त्योहार ईसा मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाया गया। इसे बड़े दिन के रूप में भी मनाया जाता है।
क्रिसमस डे के अवसर पर बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के समाजसेवी पुत्र संतोष कुमार ने रेनबो ओरफेनज में बच्चों के साथ क्रिसमस डे को सेलिब्रेट किया। बच्चों को इस अवसर पर श्री संतोष ने चॉकलेट और बिस्कुट के अलावे कपड़े बांटकर मासूम बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया। इस मौके पर संतोष कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस अवसर पर बधाई देना चाहते हैं तो हर बच्चों को जरूरत की चीजें देकर उनका सम्मान करो। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि खास शुभकामना संदेशों की तलाश में हैं तो बच्चों की खुशी में आपकी वो तलाश पूरी हो गई। इस कोरोना काल में सभी को इससे बचने के लिए उन्होंने ये भी संदेश दिया कि मास्क का सभी उपयोग करें, कोरोना से सेफ्टी ही बचाव है।