पटना: बिहार सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। रेल आईजी एमआर नायक को बीएमपी का आईजी बनाया गया है, इसके अलावा यातायात पुलिस महा निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। बिहार सैन्य पुलिस-12 के समादेष्टा रवि रंजन कुमार को बीएमपी-15 बगहा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।केएस अनुपम को पुलिस महा निरीक्षक आधुनिकीकरण के पद पर पदस्थापित किया गया है। राकेश कुमार सिन्हा को पुलिस अधीक्षक स्पेशल ब्रांच के पद पर पदस्थापित किया गया है ।संजय कुमार सिंह बीएमपी-15 के कमांडेंट को पुलिस अधीक्षक मद्य निषेध पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है । पंकज कुमार पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय पुलिस महा निरीक्षक कार्यालय मुजफ्फरपुर को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है। चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी अपर पुलिस अधीक्षक को संयुक्त सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में पदस्थापित किया गया है।
