पटना: बिहार सचिवालय सेवा संघ के प्रतिनिधियों ने प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना को सचिवालय सहायकों का पदनाम परिवर्तन करने के सबंध में ज्ञापन सौपा।
ज्ञातव्य हो कि बिहार सचिवालय सेवा के सचिवालय सहायकों के पदनाम परिवर्तन कर सहायक प्रशाखा पदाधिकारी करने की चिर प्रतिक्षित मांग सरकार के आश्वासन के बावजूद अब तक पूरा नहीं किया गया है। जिनके कारण सचिवालय सहायकों में भारी असंतोष एवं निराशा का माहौल उत्पन्न हो गया हैं।
बिहार सचिवालय सेवा संघ की तरफ से संघ के महासचिव, अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गया कि पदनाम परिवर्तन से सचिवालय सहायक के मनोबल बढ़ेगा एवं सरकार पर कोई भी वित्तीय बोझ भी नहीं बढ़ेगा। साथ ही बताते चले हाल के दिनों में सरकार ने कई सेवाओं के पदों का पदनाम परिवर्तन किया हैं।