बक्सर: (आर शंकर) डुमराँव राज हाई स्कूल प्लस टू के भूगोल विषय के
चर्चित शिक्षक सह पूर्व उपचेयरमैन स्व गुप्तेश्वर राय (जी राय) के छोटे भाई कामेश्वर राय की पत्नी स्व सरोजनी देवी की पुण्यतिथि पर साड़ी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। दक्षिण टोला स्थित आवास पर राज परिवार से महाराजा चन्द्र विजय सिंह व युवा नेता शिवांग विजय सिंह के हाथों वितरित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां की स्मृति में जरुतमन्द महिलाओं को साड़ी देने की पहल सराहनीय है। वही कामेश्वर राय उर्फ छोटे राय कहते हैं कि इस तरह के कार्य को वो बराबर प्राथमिकता देती रही। उनके पुत्र ई प्रकाश राय ने जरूरतमंदों को साड़ी वितरित करते हुए कहा कि माता जी बराबर कहा करती थी, कि जरूरतमंदों की सेवा करते रहनी चाहिए। इसके लिए लोगों से भी अपील करनी चाहिए। ताकि समाज में जरुतमन्दों की सेवा हो सके। इस दौरान उनके तैलचित्र पर सबसे पहले पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर उमेश राय उन्हें याद करते हुए कहा कि लोगों को मदद के प्रति काफी सजग रहती थी। वितरण कार्यक्रम के माध्यम से सौ से अधिक लोगों के बीच साड़ी व बुजुर्ग को धोती वितरण किया गया। इस मौके पर ई प्रकाश राय, उमेश राय, पूर्व प्रबन्धक अशोक सिंह, कलम तिवारी, समाजसेवी अभिषेक तिवारी, पूर्व पार्षद कुंज बिहारी राय,महेश राय,जनार्दन राय, जनमेजय,पार्षद गुड्डू राय, कामेश्वर राय,गुड्डू राय, अजय राय, विजय सिंह यादव, राजकुमार, कमलेश सिंह, अजीतपाल सिंह, राजू सिंह, आदि रहे।
