पटना: मानवहित और मानवधर्म का पालन करते हुए कोरोना वैक्सीन ट्रायल का पटना के एम्स में पुष्पांजलि देवी और उपेंद्र चौबे ने डॉ सीएम सिंह और डॉ वी के सिंह (एचओडी होम्योपैथी) द्वारा इंजेक्शन लिया। देशहित में समाज को समर्पित पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन ट्रायल का इंजेक्शन लेकर मानवता के लिए बेमिसाल बन गए है। बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव के खिरौली निवासी उपेन्द्र चौबे आरएसएस के होल टाइमर रह चुके हैं। सबके साथ एकात्मकता के भाव रखने श्री चौबे गरीब बच्चों के सपने को उड़ान देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। श्री चौबे ने बताया कि डॉ सीएम सिंह और डॉ वी के सिंह ज़मीनी स्तर पर जनसेवा की भावना की कद्र करते हैं और अपने सेवा में कोई कसर नही छोड़ते हैं।