• ज्वलनशील पदार्थों पर रेलवे सख्त ट्रेन और पार्सल की निगरानी में स्पेशल टीम तैनात
• देशव्यापी अभियान के तहत पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण ट्रेनों में आरपीएफ की स्पेशल टीम तैनात
• ट्रेन और पार्सल की होगी रोजाना जांच
• बाइक लोडिंग के समय तेल की मात्रा तनिक भी पाई गई तो पार्सल कर्मी पर गिरेगी गाज
• ट्रेनों और पार्सल में निगरानी के लिए आरपीएफ की विशेष टीम गठित
- नीरज/पटना
बता दे की रेलवे मेंज्वलनशील पदार्थों को आवाजाही पर रोक है हालांकि कई बार यात्री नियमों को धता बताकर ऐसे पदार्थों की आवाजाही कर लेते हैं कई बार सवारी ट्रेनों के शौचालय में सूखे जलावन लेकर लोकल यात्री सफर करते हैं समस्तीपुर मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर सहरसा रेलखंड के बीच अक्सर सवारी ट्रेनों में ऐसा होता है इस पर सख्ती के लिए आरपीएफ ने विशेष दस्ता तैयार किया है
रेलवे ने आगजनी की घटना को रोकने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है इसके तहत पूर्व मध्य रेलवे के जिन प्रमुख स्टेशनों पर वाशिंग पीठ की व्यवस्था है उन्हें सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा वाशिंग पिट के पास कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा ताकि जब रेक खड़ी हो तो कंट्रोल रूम से निगरानी किया जा सके फिलहाल इसके लिए प्रपोजल तैयार किया गया है वर्तमान में ऐसे जगहों पर रेक निगरानी के लिए 24 घंटे आरपीएफ की निगरानी होगी पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर डिवीजन के अंतर्गत सभी आठ आरपीएफ पोस्ट को इसकी सूचना दे दी गई है
समस्तीपुर डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट अंशुमन त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेनों में आगजनी की घटना को रोकने के लिए आरपीएफ अलर्ट और सख्त हो चुकी है आरपीएफ का एक विशेष दस्ता तैयार किया गया है ताकि ट्रेनों और पार्सल की जांच हो सके इसी सप्ताह आरपीएफ की ओर से सेफ्टी ड्रइव चलाकर पार्सल और ट्रेनों में सामान की जांच की जाएगी समस्तीपुर सहरसा दरभंगा जयनगर सहित सभी पोस्टों पर यह अभियान चलाया जाएगा इसके अलावा सभी यार्ड और वाशिंग पिट पर रखें रेक को भी सुरक्षा दायरे में शामिल किया जाएगा
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया किट्रेनों में आगजनी की घटना ना हो इसके लिए देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है रेलवे बोर्ड के निर्देश है कि सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों और ट्रेनों में जागरूकता अभियान चलाई जाए वही स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए लोगों से अपील के साथ चेतावनी भी दी जा रही है रेलवे सख्त होकर यह अभियान चला रही है ज्वलनशील पदार्थ मिलने पर दोषी रेल यात्रियों और रेल कर्मचारियों को किसी भी शर्त पर नहीं बख्शा जाएगा