पटना /नालंदाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्व० ठाकुर श्याम नन्दन सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। वे बिहारशरीफ स्थित गढ़ पर उनके आवास जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व मंत्री-सह-विधायक श्रवण कुमार, विधायक डॉ० सुनील कुमार, पूर्व विधायक ई० सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार,पुलिस महानिरीक्षक पटना प्रक्षेत्र संजय सिंह, जिलाधिकारी नालंदा योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस० सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
