पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन देश में भी तैयार हो गया है। जहां अति आवश्यक होगा वहां पहले वैक्सीन लगाया जायेगा और इसके बाद बड़े पैमाने पर पूरे देश में इसका इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और उनके साथ काम करने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाया जायेगा। इसके अलावे पुलिस और प्रशासन के लोगों और तमाम जनप्रतिनिधियों को वैक्सीन लगाया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि कोरोना से पीड़ित लोगों के साथ ही सभी लोगों तक वैक्सीन पहुंचे। इस संबंध में केंद्र सरकार की गाईड लाइन के आधार पर बिहार में काम किया जायेगा। पहले दौर में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि कहां और कैसे वैक्सीन को रखा जायेगा और किन-किन स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जायेगा, इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस संबंध में केंद्र सरकार ने बहुत ही अच्छे ढ़ंग से काम किया है। हम बिहार की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि बिहार में जिस तरह से तैयारी की गयी है उसके हिसाब से बहुत ही उपयोगी और इफेक्टिव ढंग से इस काम को पूरा किया जायेगा।