पटना: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर माइक्रो कैंटोनमेंट ज़ोन बनेगा , गाड़ियों की होगी जांच.
साथ ही जांच को बढ़ाने की भी बात कही गई है. स्वास्थ्य प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि हम लोग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गाड़ियों की जांच की जाएगी.
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने कमर कस ली है. बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में निर्णय लिया गया है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा, जहां कहीं भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने आएंगे वहां छोटे-छोटे स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाकर उस तरह को सील किया जाएगा.
साथ ही जांच को बढ़ाने की भी बात कही गई है. स्वास्थ्य प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि हम लोग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गाड़ियों की जांच की जाएगी.
