पटना: बिहार विधान परिषद के सदस्य मनोनीत होने के बाद गुरुवार को उपेंद्र कुशवाहा पहली बार बिहार विधान परिषद पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि लगातार मेरी लड़ाई शिक्षा को लेकर रही है अब मेरी लड़ाई काफी आसान हो गई है क्योंकि मैं सरकार के करीब पहुंच चुका हूं। इस बात पर चर्चा होगी और साथ ही साथ जिस प्रकार से नीतीश कुमार के शासनकाल में जो काम हुए हैं वह काफी सराहनीय है। वहीं आगे उन्होंने कहा कि लोकसभा राज्यसभा में जो मुझे अनुभव मिले हैं उससे बिहार की जनता के हित में बेहतर काम कर पाउंगा। श्री कुशवाहा ने कहा कि 15 साल पहले का बिहार और आज का बिहार जो आप देख रहे हैं इसमें काफी बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। जिस तरीके से परिवर्तन हुआ है सड़कों का जाल बिछा है बिजली गांव-गांव घर-घर तक पहुंच गई है, पहले लोग सड़क पर चलने से लोग शाम होते डरके साए में जीने लगते थे आज की तारीख में खुलेआम घूम रहे हैं। यह जो वातावरण बना है यह निश्चित रूप से बहुत अच्छा परिवर्तन है और आम आदमी भी इस परिवर्तन को महसूस कर रहा है। समय के साथ उपेंद्र कुशवाहा के स्वर भी बदल गए।
