पटनाः शराबबंदी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि- डी0जी0पी0 और मद्य निषेध विभाग के साथ बैठक में निरंतर कहा है कि अपने स्तर से और नीचे के स्तर से एक-एक चीज पर निगरानी रखें।अगर कहीं कोई शराब बेचता है और कोई खरीद रहा है तो इस चेन का पता लगाएं और इस पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि लोगों को भी इसके प्रति जागरुक करें। शराब के धंधे में यहां के और बाहर के जो लोग भी इसमें लिप्त हैं उनको आईडेंटीफाई किया जा रहा है और उन पर कार्रवाई भी हो रही है। ज्यादातर लोग तो सही होते हैं लेकिन कुछ लोगों की मानसिकता गलत होती है तो उस पर नजर रखना है। यहां के अधिकांश लोगों के मन में ये बात है कि शराब बुरी चीज है और इससे दूर रहना चाहिये लेकिन कुछ लोग इधर-उधर करते रहते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होती है।
