- बसन्त सिन्हा
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा जल्द ही होने वाली है। इस दिशा में सभी राजनीति दलों के कार्यालय व पार्टी के वरीय नेताओं के पास उम्मीदवार टिकट के लिए दौर लगा रहे हैं। इसी क्रम में भागलपुर 158 विधानसभा क्षेत्र के नाथनगर से राजद की ओर से टिकट के रेस में राबिया खातून का नाम सबसे आगे चल रहा है। टिकट के लिए राजद कार्यालय में काफी ज्यादा खींचतान चल रही है। जबकि दूसरे नंबर पर डॉ.अजय कुमार आलोक का नाम आ रहा है, तीसरे नंबर पर सच्चिदानंद उर्फ साचो मुखिया का नाम आ रहा है। बताते चले कि पिछ्ले उपचुनाव में राबिया खातून ने लक्ष्मीकांत मंडल को कांटे की टक्कर दी थी। जानकारों का मानना है कि सर्वे में भी राबिया खातून का नाम सबसे आगे पाया गया। नाथनगर विधानसभा मुस्लिम बहुल क्षेत्र है और वहां से अगर राबिया खातून को टिकट मिलता है तो राजद को काफी अच्छा रुख अख्तियार कर पाएगी। बहरहाल टिकट पाने के लिए उम्मीदवार लगातार अपनी ताकत प्रदेश कार्यालय में दिखा रहे हैं। साथ ही क्षेत्र में लगातार किये गए कार्य व आम लोगों के किसी भी दुख दर्द में राबिया खातून शामिल होती है।
लोगों का कहना है कि जनता के लिए पूरे नाथनगर में कोरोना काल मे मसीहा बन के उभरी है। हालांकि, राजद के वरीय नेता अभी टिकट के मामले में पत्ता नहीं खोले हैं। बिहार के सभी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में किसे उम्मीदवार बनाया जाय। इस दिशा में जोड़ घटाव किया जा रहा है। चुनाव में रिजल्ट लाने वाले को ही पार्टी का रुख ऐसे को टिकट देने का है।