पटना: कृषि बिल के खिलाफ देशभर में किसान संगठन और विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों संसद से पास कराए गए कृषि बिल के खिलाफ राजद ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन दिया है। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का सोमवार को दूसरा दिन है। इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव खुद ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे। तेजस्वी यादव के कारवां में राजद के कई विधायक भी साथ में शामिल थे।
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया। वहीं भाकपा माले के विधायकों ने हाथ में पोस्टर लेकर विधानसभा परिसर में सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की साथ ही माले विधायकों ने शराबबंदी को सूबे में पूरी तरह से फेल बताते हुए कहा कि कि प्रशासन का शराब माफियाओं से मिली भगत है। इसके अलावे डीजल-पेट्रोल के बढ़े दाम के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई।
