पटनाः बिहार में आईएएस ऑफिसरों का जहां तबादला का दौर जारी है। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक अरुण कुमार सिंह विकास आयुक्त बिहार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के मुख्य सचिव बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है। जबकि लंबी अवधि से गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर पदस्थापित आमिर सुबहानी को विकास आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही सुबहानी अगले आदेश तक महानिदेशक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान निगरानी विभाग बिहार के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।
