पटनाः बिहार में नीतीश सरकार का 85 दिन विस्तार हुआ। इस मंत्रिमंडल के विस्तार में भाजपा से 9 जबकि जदयू से 8 चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। भाजपा औऱ जदयू ने मंत्रिमंडल विस्तार में समाज के सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। नीतीश के नए मंत्रिमंडल में 4 राजपूत, 2 मुस्लिम को भी जगह मिली है। खास बात यह है कि दोनों दलों यानी भाजपा और जदयू ने अपने कोटे से एक-एक मुस्लिम चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दिया है।
नीतीश कैबिनेट के नए मंत्रीः
जदयू कोटे से मंत्रीः
1. श्रवण कुमार विधायक -( विधायक नालंदा) कुर्मी
2. लेसी सिंह (विधायक-धमदाहा) राजपूत
3. संजय झा (एमएलसी) ब्राम्हण
4. जमा खान विधायक – ( बसपा का एक मात्र विधायक,जो जदयू में आ गए है ) मुस्लिम
5. सुमित कुमार सिंह (एक मात्र निर्दलीय विधायक जमुई) राजपूत
6. जयंत राज (विधायक-अमरपुर) कुशवाहा
7. सुनील कुमार (विधायक-भोरे) दलित
8. मदन सहनी (विधायक-बहादुरगंज) मल्लाह
*भाजपा कोटे से मंत्रीः*
1. शाहनवाज हुसैन (एमएलसी ) मुस्लिम
2. सम्राट चौधरी ( एमएलसी) कुशवाहा
3. सुभाष सिंह ( विधायक – गोपालगंज) राजपूत
4. आलोक रंजन झा ( विधायक — सहरसा) ब्राम्हण
5. प्रमोद कुमार ( विधायक- मोतिहारी) वैश्य
6. जनक चमार — (बनेगें एमएलसी) महादलित
7. नारायण प्रसाद (विधायक-नौतन) वैश्य
8. नितिन नवीन ( विधायक बांकीपुर) कायस्थ
9. नीरज सिंह बबलू (विधायक –छातापुर) राजपूत