बिहार विधान परिषद की 4 शिक्षक औ 4 स्नातक सीटों के लिए लंबित चुनाव कराने का आयोग का ऐलान
नई दिल्ली : बिहार में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ विधान परिषद की 4-4 शिक्षक एवं स्नातक सीटों के लंबित चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने आज कार्यक्रम जारी कर दिया है। 22 अक्टूबर को विधान परिषद की 8 सीटों के लिए मतदान की तारीख तय की गई है।
बिहार के 4 शिक्षक और 4 स्नातक विधान परिषद सीटों के लिए 28 सितंबर को ही अधिसूचना जारी होगी। 5 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे 6 अक्टूबर को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी। 8 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे।
विधान परिषद के लिए 22 अक्टूबर को मतदान होगा। सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी और 12 नवंबर को मतगणना की तारीख रखी गई है।
विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव की मतगणना 10 नवंबर को होगी जबकि विधान परिषद की 8 सीटों की मतगणना 12 नवंबर को होगी।
पटना, दरभंगा, कोसी और तिरहुत स्नातक सीटों केलिए चुनाव होंगे। इन सीटों से जीते नीरज कुमार, दिलीप चौधरी,डा.एनके यादव और देवेशचंद्र ठाकुर का कार्यकाल 6 मई को ही समाप्त हो गया है। उसी तरह पटना, दरभंगा, तिरहुत और सारण शिक्षक सीटों के चुनाव होंगे। नवल किशोर यादव, मदन मोहन झा,संजय सिंह और केदारनाथ पाण्डेय का कार्यकाल भी 6 मई को समाप्त होने से इन सीटों का चुनाव लंबित थे।