पटना: एक तरफ बिहार विधानसभा चुनाव है वहीं दूसरी तरफ सूबे में धरना-प्रदर्शन का दौर जारी है। बिहार के मदरसा शिक्षकों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार की नीतियों से खासे नाराज हैं। सरकार की नीतियों की खिलाफत करते हुए मदरसा शिक्षकों ने जदयू कार्यालय का घेराव करते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने वादा किया था कि अगर सरकार बनी तो सभी को वेतन भुगतान किया जाएगा लेकिन सरकार का वादा धरा का धरा ही रह गया। इसके साथ ही मदरसा शिक्षकों का आरोप है कि लॉकडाउन में एलपीसी और ट्रस्ट बनवाकर हमारे पैसे खर्च करवाए गए लेकिन सरकार की तरफ से कोई भुगतान नहीं हुआ। 33 साल से हमलोग काम कर रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से कुछ नहीं दिया जा रहा है।
इस मसले पर सरकार की माने तो उन्होंने मदरसा शिक्षकों के लिए काफी कुछ किया है। नीतीश कुमार अकसर इसका जिक्र करते हैं और कहते हैं कि उनकी सरकार ने मदरसा शिक्षकों को सम्मान दिया और सम्मानजनक वेतन देने की शुरुआत की है, लेकिन आज भी मदरसा के शिक्षकों को उनका हक नही मिला है।