मधुबनी के मोहम्मदपुर हत्याकांड में घायल मनोज सिंह एवं उनके परिजनों से मिली राजद प्रवक्ता निवेदिता शेखर। मनोज सिंह से मिलने के बाद उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की साथ ही डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली। इस मुलाकात के दौरान निवेदिता ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए परिजनों से मिलकर हर संभव मदद व न्याय दिलाने की बात की।

इसके उपरांत निवेदिता ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह करती हूं कि अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर फाँसी की सजा दी जाए साथ ही उन्होंने कहा कि यह तेजस्वी यादव जी के मधुबनी जाने का ही असर है कि रातों रात बिहार सरकार कुम्भकरणी निंद्रा से जागी और आरोपी की गिरफ्तारी हुई। वरना वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में सरकार आरोपियों पर नकेल कसने में ढिलाई कर रही थी। हमारी पार्टी और हमारे नेता तेजस्वी यादव जी लालू जी के सामाजिक न्याय के विचार को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। कोई हमें वोट दे या ना दें इसकी परवाह हमारे नेता नहीं करते हैं हमलोग सदैव गरीब शोषित वंचित के उत्थान के लिए करते रहे हैं। जहाँ भी किसी के साथ अन्याय होता है हमसब उनके साथ खड़े होते हैं।