पटनाः बिहार के नर्सिंग कॉलेजों में पढ़ने वाली सैंकड़ों जीएनएम स्टूडेंट्स ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर जमकर बवाल काटा। नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। सचिवालय के पास से शुरू हुआ नर्सिंग स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचा। इनके बवाल को देखते हुए महिला पुलिस उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर सचिवालय थाना ले गई।
इस प्रदर्शन के कारणों की बात करें तो राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा नर्स के लिए 4102 सीटों पर नर्स की बहाली के लिए इश्तेहार निकली है। उन सीटों पर दूसरे राज्य के ट्रेनिंग लेने वाली नर्सों की बहाली की जा रही है। जबकि बिहार में बीएनआरसी द्वारा अभी तक जीएनएम के 2016 से 2019 बैच स्टूडेंटस का अंकपत्र जारी नहीं किया गया है, जिससे ये आवेदन करने से वंचित रह गई हैं। इनकी मांग है कि उनका अंक प्रमाण पत्र जारी किया जाए और नियुक्ति में पहले उन्हें मौका दी जाए।
