पटना: देश में चल रहे किसान आंदोलन में विदेशी सेलेब्रेटी के ट्वीट किए जाने पर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि किसानों को ट्वीट की राजनीति नहीं आती। उन्हें ग्रेटा थनबर्ग और सिंगर रिहाना के बारे में नहीं मालूम। उनके ट्वीट के जवाब में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर का उतरना देश के लिए अपमान है। इस पर जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने पलटवार करते हुए कहा कि राजद अनपढ़ नेताओं की जमात है। सचिन को लोग भगवान मानते हैं पर राजद नेता शिवानंद तिवारी कहते है कि सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न सम्मान मिलना गलत है। इस पर आगे तंज कसते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा कि बाबा करोड़ो के दिल पर राज करने वाले को सम्मान नही मिलना चाहिए तो क्या क्रिकेट मैदान में पानी पहुंचाने वाले तेजस्वी यादव को सम्मान मिलना चाहिए ?
